लाल किताब के गलत उपाय व भ्रांतिया
Wrong Remedies done in name of Lal Kitab
1. नाक छेदने का उपाय या नाक में चांदी का तार डालना Nose/ septum piercing:- यह बुध का उपाय है और यह उपाय जब कराया जाता है जब आप की सेहत का खतरा हो या जिंदगी ऐसे माइने में तबाह हो कि घर गृहस्ती पूरी तरह बरबाद हो चुकी हो तालक जुदाई हो और घर से निकाल दिया गया हो। लेकिन यह उपाय केवल health related problem के लिए ही करनी चाहिए और जब बुध कुण्डली मे खाना 8 या खाना 9 में हो और पूरी कुण्डली को analysis करके करवानी चाहिए, क्योंकि इस उपाय के बाद कुण्डली में राहू पूरी तरह से नष्ट हो जाता है, जिसके कारण आप की imagination power, gracing power, field power वो पूरी तरह से नष्ट हो जायेगी और यही उपाय किसी बच्चे को करवा दिया जाये तो बच्चे का पढ़ाई लिखाई मे मन नहीं लगेगा उसकी पढ़ाई लिखाई चौपट हो जायेगीऔर किसी भी निर्णय को लेने मे असमर्थ हो जायेगें। यह उपाय बहुत ही आखिरी तौर पर करना चाहिए जब आप की जिन्दगी लावारिस की तरह हो आप का तलाक हो चुका हो, तब उन परिस्थितियों में ही करें। इससे पहले मंगल के उपाय कराकर भी कोशिश करनी चाहिए।
2. पारा के हाथी जल मे बहाना/ Lead Elephantor coin in water:- Lead एक poisonous metal है। इस metal को पानी में डाला जाता है, तो चंद्रमा पूरी तरह से दूषित हो जाता है, लेकिन राहू जो चंद्रमा के जरिये शान्त होता है इसलिए यह उपाय किया जाता है। यह उपाय जब किया जाता है जब राहू कुण्डली मे खाना नं. 8 मे और उसकी वजह से मंगल पीड़ित हो रहा हो, यह जब health की problem है या झूठे केस कोर्ट कचहरी के हो रहे हो। इन्ही कुछ विशेष स्थिति में करवाई जाती है। किन्तु इस उपाय के करने के बाद झूठे केस तो ठण्डे हो जाते है लेकिन उनका business पूरी तरह से चौपट हो जाता है और घर में अशान्ति आती है। और किसी विशेष स्थिति जैसे मुकदमे में मौत की सजा मिलना तय हो आदि, मे अगर से उपाय करवाया जाए तो इसे हमेंशा बहते पानी में करना चाहिए।
3. चांदी का टुकड़ा/ Silver square keeping:-यह को उपाय नहीं बल्कि राहू को चेक करने का thermometer 🌡है, मतलब राहू का कैसा असर है, जब भी शनि खाना 8 या अपने घर में बैठा हो, तो राहू को चेक करते है, जैसे राहू खराब हो बुरी खबर आयेगी अन्यथा अच्छी होने पर अच्छी खबर देगा।
ठीक इसी प्रकार यदि केतु खराब हो ताबें की टुकड़े रखकर चेक कर सकते है।
4. शमशान में करने वाले उपाय:- शमशान मे किये जाने वाले उपायों को करने से पहले कुण्डली के खाना नं 8 और केतु की position को भलिभांति चेक करना चाहिए। अगर आप के नर औलाद यानी लड़का है और मंगल की चीजें शमशान में दबा देतें है तो लड़के का accident या लड़के पर भारी मुसीबत आ जाती है। तो उससे बचने के लिए जब भी कोई शमशान वाले ग्रह का उपाय करना हो तो उसे किसी शमशान में ही किसी विशेष ज्योतिषी के साथ करें।
5. काला शूरमा जमीन में दबाना:-यह उपाय शनि खाना नं. 1 का है, जब कुण्डली में शनि खाना नं. 1 में मन्दा हो, लेकिन इस उपाय के भी side effects है, अगर कुण्डली में बुध अच्छा हो तो इस उपाय के बाद आप को आपने जीवन में परेशानी आने लगती है। इसलिए अगर बुध अच्छा है तो यह उपाय न करें।
6.मिट्टी के बर्तन मे सरसों का तेल भरकर जमीन में दबाना:- यह उपाय भी शनि के मन्दे को सही करने के लिए की जाती है, इस उपाय को तभी करे जब शनि कुण्डली के खाना नं. 6 में हो और जातक की शादी 27 साल से पहले हो चुकी हो, यानि शनि activate हो चुका हो, या second house में कोई ग्रह बैठा हो, या फिर आदमी की जिंदगी में सूर्य ग्रहण हो जिसकी वजह से तबीयत और बीमारी के हालत बन गये हो, तभी इस उपाय को करना चाहिये, यहां पर शनि को जगाया जाता है, फिर उसे पानी (या नालें) में दबाया जाता है, और माता की कसम़ खिलाई जाती है क्योंकि 8 घर ऐसा घर जिसमें कोई ग्रह उच्च नही होता बल्कि यहां चंद्रमा भी नीच हो जाता है। यह उपाय केवल बीमरी के लिए करना चाहिए business के लिए करने पर आप का व्यापार ठप्प हो सकता है और आपका मकान बिक भी सकता है, आप भाड़े के मकान मे चले जा सकते हैं।
7. बेहूदा उपाय आप्रकतिक सेक्स:- (i)अगर किसी का मंगल बद है और वो अपने पार्टनर के साथ अप्राकतिक सेक्स गुदा मैथुन करता है तो मंगल बद मे राहत मिलती है, ऐसी कोई भी उपाय लाल किताब में नही बताया गई है। और ऐसा करने से कुण्डली में केतु खराब हो जाता है।
(ii) अगर किसी का शुक्र खराब है तो वो अपने पार्टनर के साथ oral sex के करे तो उसका शुक्र ठीक हो जाता है, ये बिलकुल बेहुदा उपाय है और इसके करने से कुण्डली में बुध भी खराब़ हो जायेगा।
8. मंगल और शुक्र के उपाय:- मंगल और शुक्र के उपाय मे ये बताया जाता है कि मिट्टी की गोली को आग की भट्टी मे तपाकर चौराहे में फेक देना चाहिए। यह एक गलत उपाय है ऐसा उपाय करने के बाद पारवरिक जीवन में लड़ाई झगड़े बढ़ जाते है और कभी-2 तो तलाक भी हो जाते है।
9. रक्तगुंजा के उपाय:- रक्तगुंजा एक तरह के लाल काले बीड्स होते है, इन्हे हमेशा पीले कपड़े मे बांध कर रखना चाहिए, अगर बृहस्पति खाना नं. 7 में हो या बृहस्पति बुध के साथ कुण्डली मे हो, और आप अपने घर मे रक्तगुंजा लाते है तो death like situation, (कर्जा तथा बीमारी कोर्ट केस)बन जाती है, और अगर ये ज्यादा समय के लिए घर मे हो बच्चों की शादियां नही होती है, और आगे होने वाली औलादो का शुक्र मंगल की युति या मंगल बद होता है। इसलिए इसका उपाय नहीं करना चाहिए रक्तगुजां का उपयोग केवल ही तंत्रिक करते है।
10. शनि खाना नं.-4 के उपाय:- जब शनि कुण्डली के खाना नं. 4 मे हो तो आपको यह सलाह दी जाती है कि दारू (मदिरा)) जितनी भी पियो आपको फायदा होगा, जो कि सरासर गलत है, पडित जी ने कहा है कि health की problem होने पर शराब की दवाईयां मुबारक होगी न कि शराब का सेवन। जैसे खांसी होने पर Coughsyrup आदि।
11. केतु की खाना 6 या केतु मन्दा के उपाय:- केतु की खाना 6 या केतु मन्दा के लिए मिट्टी के कुत्ते को तोड़कर जल प्रभाव करने का उपाय बताया जाता है जो कि गलत है, इससे थोड़े समय के लिए तो फायदा हो जाता है लेकिन केतु नष्ट हो जाता है, जिससे लड़के की सेहत खराब हो सकती है, केतु का उपाय केवल बृहस्पति की मदद से करें।
12. मीट की करी में आटा गूंद कर मंदिर मे किसी को दान करना:- ये उपाय लाल किताब का नहीं है, किसी भी मंदिर मे जाकर ऐसा काम करने से पाप लगेगा, और किसी पुजारी को शराब पिलने का भी उपाय बताया जाता है, ये सभी शनि उच्च करने का उपाय है, जो कि गलत है और ऐसा करने से पितृऋण लगता है।
13. मूंग के दाने फिटकरी के साथ भिगोकर देने से: -यह उपाय बुध को अच्छा करने के लिए बताया जाता है, जो कि सरासर गलत है, क्योंकि मूंग के दाने फिटकरी के साथ मिलकर भिगो के देने से पछी के खाने पर उसकी पेट की आंते भी खराब हो सकती है, जिससे पछी मर सकता है और आप पाप के भागी बन सकते है। अत: पछीं को केवल मूंग को ही भीगो कर दे।
14. कुत्ते को दूध पीलाना:- ये उपाय नज़र उतरने के लिए किया जाता है। दूध केवल कुत्ते के पिल्ले कोपीलाना चाहिए है, बड़े और व्यस्क कुत्ते को दूध नही पिलाना चाहिए, ऐसा करने से कुत्ते के पेट में कीड़े पड़ जाते है, और पुण्य के बजाय पाप के भागी बन जाते है, अगर दूध देना है तो रोटी के साथ दे सकते है। क्योकि कुत्ता यहां केतु और दूध चंद्रमा है, जो कुत्ते को नुकसान पहुचाता है। जैसे कि हम जानते है कि किसी का चंद्रमा खराब या पीड़ित हो ऐसे लोगों को भी दूध से problem आ जाती है।